भारत सरकार के अधीन काम करने वाली टेलिकॉम कम्पनी BSNL देश में ही तैयार किए गये स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अगस्त से देशभर में 4 g सेवाएं शुरू करने जा रही है
बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी ने देश भर में 4 g सेवा के लिए 9000 से भी ज्यादा टावर स्थापित कर दिए हैं
जिनमें से 6000 से अधिक हिमांचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित हैं जो की ऐक्टिवेट हो गए हैं
बीएसएल के द्वारा पूरे भारत में 4g और 5g सेवाओं के लिए 1.12,00,000 टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है ये चार से पांच वर्षों से कंपनी केबल 4 g सिम बेच रही है|
ऐसे ले सकते हैं लाभ
अगर आप बीएसएनएल की फ़ोर जी सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास जो पुरानी सिम है
उस एरिया में BSNL का नेटवर्क स्थापित किया गया है या नहीं अगर नेटवर्क स्थापित किया गया होगा तभी आपको 4g स्पीड मिल पाएगी अन्यथा आपके पास फ़ोर जी सिमकार्ड होने से भी कोई फायदा नहीं है|
उस एरिया में BSNL का नेटवर्क स्थापित किया गया है या नहीं अगर नेटवर्क स्थापित किया गया होगा तभी आपको 4g स्पीड मिल पाएगी अन्यथा आपके पास फ़ोर जी सिमकार्ड होने से भी कोई फायदा नहीं है|
टॉप 5 Epson के प्रिंटर कम खर्च में बेहतरीन प्रिंटिंग!