Tata Punch ने रचा इतिहास मारुती को छोड़ा पीछे बनी देश की नंबर 1 कार, खरीदने वालों की लग गई भीड़

Tata Punch Offer :- वैगन आर पहले भारत में सबसे नंबर वन कार थी।लेकिन अब देश के अंदर छोटी कारों की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। छोटी एसयूवी हैचबैक पर भारी पड़ने लगी है ।अगर हम पिछले 6 महीने की सेल की बात करें तो टाटा पंच ने देश की नंबर वन हैचबैक मारुति वैगन आर को भी पीछे छोड़ दिया है। एक महीने ही वैगन आर की सेल टाटा पंच से ज्यादा हुई थी ,बाकी 5 महीना में टाटा पंच ने ज्यादा सेल की है । अब Tata Punch नंबर वन पोजीशन पर आ गई है ।मार्च और अप्रैल में टाटा पंच की बिक्री सबसे ज्यादा हुई थी ।उसके बाद मई में मारुति की नई मारुति स्विफ्ट नंबर वन पोजीशन पर थी।

Tata Punch बनी लोगों की पहली पसंद

भारत में टाटा कंपनी द्वारा लांच की गई टाटा पंच कार ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। टाटा पंच कार के अंदर 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। यह कार 6000RPM पर 86PS मैक्सिमम पावर और 3300RPM पर 113nm का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है ।इस कार के अंदर पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इतना ही नहीं ग्राहकों के फायदे के लिए इसमें पांच स्पीड AMT का विकल्प भी दिया गया है ।

Also Read:- GST फ्री हुई Maruti Wagon R खरीदने वालों की लग गई लाइन

क्या है इस कार की खासियत और कीमत

अगर हम इस कार की माइलेज की बात करें तो यह मैन्युअल ट्रांसमिशन में 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वही ऑटोमेटिक में यह कार 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस गाड़ी की कीमत 6 लाख 13000 से शुरू होती है।अगर हम इस कार की खासियत की बात करें तो इसके अंदर काफी सारे नए-नए फीचर्स दिए गए हैं ।टाटा पांच में 7 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है ।

Tata Punch की सेफ्टी है जबर्दस्त

वही सेफ्टी के तौर पर भी यह कार सबसे आगे है ।इस कार को सेफ्टी के लिए फाइव स्टार रेटिंग दी गई है ।इससे पहले टाटा नेक्शन और टाटा अल्ट्रोज कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। अब Tata Punch भी फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग में शामिल है । Tata Punch को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए चार स्टार रेटिंग मिली है।

Leave a comment