बेहद सस्ते में मिल रही भारत की सबसे नंबर 1 कार, इसमें मिलती है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Tata Punch का ये धांसू मॉडल

Tata Punch :- भारत में हर साल नई-नई कार लॉन्च होती है ।सब कार में अलग-अलग तरह के फीचर्स और एडवांटेज दिए जाते हैं। पिछले कुछ सालों से भारत में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस साल के डाटा के अनुसार कुल कार की बिक्री में 50% से भी ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है ।2024 मई में टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया है ।इस कार ने 18949 यूनिट की बिक्री की है। वहीं पिछले साल 2023 में में इस कार की 11124 यूनिट की बिक्री हुई थी। आईए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी ।

टाटा पंच कार इस साल रही टॉप पर

टाटा कंपनी भारत की टॉप कंपनी में शामिल है‌। कुछ समय पहले टाटा कंपनी ने भारत में Tata Punch को लांच किया है, जिसके डिमांड काफी ज्यादा है ।2024 के मई में इस कार की 18949 यूनिट की बिक्री हुई है। इस साल यह कार पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा की सेल हुई है। इस साल हुंडई क्रेटा ने 14662 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा की कार है‌ इस साल इस कार ने 14186 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है।

यह भी पढ़े :- आ गया सबकी पसंदीदा गाड़ी Maruti Wagon R का नया मॉडल, मार्किट में सब इसके डिजाईन पर हुए फीदा

Tata Punch की हाई डिमांड है मार्किट में

वहीं चौथे नंबर की बात करें तो इस साल चौथे नंबर पर महिंद्रा स्कार्पियो रही है, जिसे 13717 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी कार है। इस कर की कुल 12681 यूनिट की बिक्री हुई है। नंबर वन पर रहने वाली टाटा पंच कार में काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं ।इस कार की पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है ,जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पिक टॉक जनरेट करता है ।

आखिर क्या है इस कार की खासियत और कीमत

इसके अलावा इसमें सीएनजी मोड भी उपलब्ध है, जो 77bhp की अधिकतम पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करता है ।यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स में उपलब्ध है ।इस कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम ऑटो एसी क्रूज कंट्रोल के साथ सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.3 लाख रुपए है, जिसका टॉप मॉडल आप 10 लाख 20000 में खरीद सकते हैं।

Leave a comment