Maruti Wagon R Offer:- अगर आप इन दिनों नई कर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक जानकारी लेकर आए हैं. कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से देश के जवानों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दे कि, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने वैगनआर हैचबैक को देश के जवानों के लिए CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है. कैंटीन से कार खरीदने वाले ग्राहकों को GST में काफी छूट का लाभ मिलता है.
कैंटीन से वैगन आर खरीदने वालों को सस्ती दरों पर मिलेगी कार
यही कारण है कि कैंटीन से वैगनआर खरीदने वालों को कारें काफी सस्ती दरों में मिल जाती है. जून 2024 में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की सीएसडी कीमतों कों अपडेट किया है. ऐसे में आज हम यहां मारुति सुजुकी वैगनआर की कैंटीन प्राइस की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से कर रहें है ताकि आपको पता चल पाए कि आपको कितना लाभ मिल सकता है. आईए जानते हैं कि हमारे देश के जवान किस प्रकार छूट का लाभ ले सकते हैं और उन्हें कितनी छूट मिलेगी.
यह भी पढ़े :- मात्र 1.5 लाख रूपये देकर घर ले जाओ Maruti Alto कार, बाइक जितना खर्चा यहाँ से खरीदें सबसे सस्ते में
स्टैण्डर्ड एक्स-शोरूम कीमत की व वैगनआर की सीएसडी कीमतो में तुलना
जून 2024 में मारुति वैगनआर की CSD प्राइस लिस्ट | ||
वैरिएंट | पावरट्रेन | CSD प्राइस |
LXI | पेट्रोल-मैनुअल | Rs. 4,62,604 |
VXI | पेट्रोल-मैनुअल | Rs. 5,01,108 |
ZXI | पेट्रोल-मैनुअल | Rs. 5,26,620 |
ZXI Plus | पेट्रोल-मैनुअल | Rs. 5,68,978 |
VXI | पेट्रोल-ऑटोमैटिक | Rs. 5,37,351 |
ZXI | पेट्रोल-ऑटोमैटिक | Rs. 5,64,082 |
ZXI Plus | पेट्रोल-ऑटोमैटिक | Rs. 6,06,130 |
LXI | CNG-मैनुअल | Rs. 5,47,332 |
VXI | CNG-मैनुअल | Rs. 5,90,906 |
ऐसे में हमने देखा कि स्टैण्डर्ड एक्स-शोरूम कीमत की अपेक्षा Maruti Wagon R की सीएसडी कीमतें लगभग 92,000 रुपये से 1.14 लाख रुपये तक कम हैं
Maruti Wagon R Offer
मारुति सुजुकी की टूर H3 की सटीक वैरिएंट-वाइज सीएसडी प्राइस लिस्ट यहाँ उपलब्ध है. इसकी तुलना करने पर देख सकते है कि मारुति टूर H3 (वैगनआर) की सीएसडी कीमतें मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में 77,000 रुपये तक कम हैं.