×
Advertisment

GST फ्री हुई Maruti Wagon R खरीदने वालों की लग गई लाइन, सस्ते में उठा लो धांसू लुक और फीचर्स वाली कार

Advertisment

Maruti Wagon R Offer:- अगर आप इन दिनों नई कर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक जानकारी लेकर आए हैं. कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से देश के जवानों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दे कि, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने वैगनआर हैचबैक को देश के जवानों के लिए CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है. कैंटीन से कार खरीदने वाले ग्राहकों को GST में काफी छूट का लाभ मिलता है.

Advertisment

कैंटीन से वैगन आर खरीदने वालों को सस्ती दरों पर मिलेगी कार

यही कारण है कि कैंटीन से वैगनआर खरीदने वालों को कारें काफी सस्ती दरों में मिल जाती है. जून 2024 में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की सीएसडी कीमतों कों अपडेट किया है. ऐसे में आज हम यहां मारुति सुजुकी वैगनआर की कैंटीन प्राइस की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से कर रहें है ताकि आपको पता चल पाए कि आपको कितना लाभ मिल सकता है. आईए जानते हैं कि हमारे देश के जवान किस प्रकार छूट का लाभ ले सकते हैं और उन्हें कितनी छूट मिलेगी.

Advertisment

यह भी पढ़े :- मात्र 1.5 लाख रूपये देकर घर ले जाओ Maruti Alto कार, बाइक जितना खर्चा यहाँ से खरीदें सबसे सस्ते में

स्टैण्डर्ड एक्स-शोरूम कीमत की व वैगनआर की सीएसडी कीमतो में तुलना

जून 2024 में मारुति वैगनआर की CSD प्राइस लिस्ट
वैरिएंट पावरट्रेन CSD प्राइस
LXI पेट्रोल-मैनुअल Rs. 4,62,604
VXI पेट्रोल-मैनुअल Rs. 5,01,108
ZXI पेट्रोल-मैनुअल Rs. 5,26,620
ZXI Plus पेट्रोल-मैनुअल Rs. 5,68,978
VXI पेट्रोल-ऑटोमैटिक Rs. 5,37,351
ZXI पेट्रोल-ऑटोमैटिक Rs. 5,64,082
ZXI Plus पेट्रोल-ऑटोमैटिक Rs. 6,06,130
LXI CNG-मैनुअल Rs. 5,47,332
VXI CNG-मैनुअल Rs. 5,90,906

ऐसे में हमने देखा कि स्टैण्डर्ड एक्स-शोरूम कीमत की अपेक्षा Maruti Wagon R की सीएसडी कीमतें लगभग 92,000 रुपये से 1.14 लाख रुपये तक कम हैं

Maruti Wagon R Offer

मारुति सुजुकी की टूर H3 की सटीक वैरिएंट-वाइज सीएसडी प्राइस लिस्ट यहाँ उपलब्ध है. इसकी तुलना करने पर देख सकते है कि मारुति टूर H3 (वैगनआर) की सीएसडी कीमतें मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में 77,000 रुपये तक कम हैं.

Leave a comment