×
Advertisment

सस्ते में मिल रही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift, इसके डिजाईन की दुनिया हुई दीवानी 25kmpl की माइलेज

Advertisment

Maruti Swift 4th Gen :- मारुति सुजुकी ने भारत में नई स्विफ्ट चार पहिया वाहन को कुछ समय पहले लांच किया है। इस कार में कंपनी ने काफी सारे नए फीचर्स ऐड किए हैं। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट भारत की पॉपुलर हैचबैक में शामिल है ।हमेशा ऑटोमोबाइल मार्केट में यह कार नंबर वन पोजीशन पर रहती हैं। भारत में लांच हुई फोर्थ जेन के नए स्विफ्ट कार भी नंबर वन पर रहने वाली है ।इस कार में लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग दिए हैं। मारुति सुजुकी ने भारत में स्विफ्ट कार 2005 में शुरू की थी जिसके अब तक काफी सारे वेरिएंट लॉन्च हो चुके हैं।

भारत में मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट कार का 4th जेन हुआ लॉन्च

भारत में मारुति सुजुकी कंपनी ने स्विफ्ट की फर्स्ट जेनरेशन 2005 में लॉन्च की थी। उस दौरान इस कार की बसें वेरिएंट की कीमत 3.87 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 4.5 लाख रुपए थी। उसके बाद 2011 में सेकंड जेनरेशन स्विफ्ट कार को लांच किया गया ।सेकंड जेनरेशन शिफ्ट कार की बसें वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 6.38 लाख रुपए थी ।इसके बाद 2014 में इसी कार का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.42 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 6.95 लाख थी ।

Also Read:- Redmi ने नया स्मार्टफोन लांच कर मार्किट में मचा दिया धूम, आ गया धांसू लुक और कैमरे वाला खुबसूरत 5g स्मार्टफोन

कितना हुआ कीमत में बदलाव

2018 में कंपनी ने थर्ड जनरेशन शिफ्ट कार को लांच किया, उस दौरान बेस वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 8.39 लाख रुपए थी ।2021 में इसका नया मॉडल लांच हुआ जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.73 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 8.41 लाख रुपए थी ।अब 2024 में 4th जेन स्विफ्ट कार लॉन्च हुई है जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 9.64 लाख रुपए है‌।

कितना हुआ वजन में बदलाव

Maruti Swift 2005 में लांच हुई स्विफ्ट का 2010 तक रही। इसका वजन 1010 किलोग्राम था। उसके बाद 2010 में लांच हुई कार 2018 तक रही ।इसका वजन 965 किलोग्राम था। 2018 में लांच हुई थर्ड जनरेशन का 2024 तक रही और इसका वजन 905 किलोग्राम था। 2024 में लांच हुई नई स्विफ्ट कार का वजन 925 किलोग्राम है।

नई Maruti Swift देती है ज्यादा माइलेज

पहले जनरेशन की कार ने 12.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया, वहीं दूसरी जनरेशन की कार ने 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। जब तीसरे जनरेशन की कार लॉन्च हुई तब उसने 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। हाल ही में लांच हुई नई कार 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो कि पहले की तुलना में काफी ज्यादा होगा।

1 thought on “सस्ते में मिल रही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift, इसके डिजाईन की दुनिया हुई दीवानी 25kmpl की माइलेज”

Leave a comment

Advertisment