Marut CNG Car :- पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।सीएनजी की गाड़ियां पेट्रोल और डीजल की जगह ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। सीएनजी गाड़ियों की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले महीने मारुति कंपनी की मारुति सुजुकी की कुल 50000 यूनिट की बिक्री हुई है जो डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा है। अगर आप भी मारुति कंपनी की मारुति सुजुकी सीएनजी मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
मारुति सुजुकी सीएनजी मॉडल की डिमांड में हुआ इजाफा
मारुति कंपनी भारत की सबसे पॉपुलर कार निर्माता कंपनी है। मारुति कंपनी ने 2010 में अपनी पहली पॉपुलर हैचबैक वैगन आर के सीएनजी मॉडल को पेश किया था ।अप्रैल 2020 में डीजल सेगमेंट से बाहर निकालने के बाद मारुति कंपनी की 14 मॉडल की गाड़ियां सीएनजी में पेश की गई है। सीएनजी मॉडल में मारुति सुजुकी अल्टो k10, एस्प्रेसो, सिलेरियो, डिजायर अर्टिगा, ब्रेजा ग्रैंड जैसे मॉडल शामिल है। इतना ही नहीं मारुति कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी को भी सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है। एक महीने में इस गाड़ी की 4471 यूनिट की बिक्री हुई है।
क्या है कंपनी का सेल डाटा
मारुति कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में सीएनजी स्विफ्ट गाड़ी पर 50 से 60% की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है। इस साल के शुरुआती 6 महीने में मारुति कंपनी की 294207 यूनिट सीएनजी मॉडल की बिक्री हुई है, वही इन 6 महीने में मारुति कंपनी की कुल 10 लाख 63480 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई है ।
यह भी पढ़े:- मिलेंगे 21 नये फीचर्स जाने कीमत और फीचर्स
Marut CNG Car की बढ़ी डिमांड
इसमें से 27.66% योगदान सीएनजी मॉडल का है। अगर मासिक सीएनजी बिक्री का औसत निकाले तो इस कंपनी की मासिक सीएनजी गाड़ियों की बिक्री 50000 यूनिट के आसपास है। कंपनी का कहना है कि यह आंकड़ा अगले साल और भी ज्यादा बढ़ने वाला है।