SUV मार्किट को हिलाने आया Honda Elevate इसके फीचर्स और लुक के सामने सभी गाड़ियाँ है कचरा सबकी नजर इसपे टिकी

Honda Elevate:- हमारे देश क़े ऑटोमोबाइल मार्केट की सबसे लोकप्रिय कम्पनी हौंडा ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन और धाकड़ कार Honda Elevate को न्यू look और शानदार अपडेट किये गए फीचर्स के साथ launch किया है. जो अपने look और फीचर्स से पुरे कार मार्केट में तबाही मचा रही है. आइये जानते है कि Honda Elevate SUV में कोनसे फीचर्स मिलने वाले है और इसकी कीमत क्या रहने वाली है.

कार का लुक होने वाला है शानदार

Honda Elevate SUV कार के धांसू look क़े बारे में बताये बात करे तो आपको बड़े Rectangular Grill, Clean Lines के साथ एक अपराइड फ्रंट फेसिया मिलने वाला है. जिससे कार बहुत भी जबरदस्त दिखने वाली है. इसके साथ में आपको 458 लीटर का कार्गो स्पेस भी दिया जायेगा. Honda Elevate SUV एक दम बेमिसाल लुक में नजर आने वाली है.

Also Read :- TATA Altroz का ये धांसू मॉडल

मिलने वाले है दमदार फीचर्स

अगर Honda Elevate कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर मिलने वाला है. इसमें 10.25 इंच काFree-standing Touchscreen Infotainment System, Wireless Android Auto और एप्पल कार प्ले स्पोर्ट ,LED हेडलाइट्स ,ग्रिल पर मोटे क्रोम ,17-इंच की व्हील, Connected Oil Lights,Faux Skid Plate, Single Pan सनरूप जैसे फीचर्स ऑफर किये जा रहे हैं.

Honda Elevate में मिलेगा शानदार इंजन

अगर इस गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको आपको 1.5 लीटर का i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन भी दिया जा रहा है. जो 6-स्पीड एमटी ऑफर करता है. यह 89 kw क़े पावर पर 145Nm का ट्रार्क जनरेट करने में सक्षम है. वही अगर Honda Elevate SUV कार के माइलेज की बात करे तो इसका पेट्रोल वेरियंट 15.31 किमी प्रति लीटर पेट्रोल सीवीटी में 16.92km प्रति लीटर का माइलेज देगा.

विभिन्न कलर ऑप्शन में उपलब्ध

Elevate SUV कार के रेंज क़े बारे में बताये तो ये कार लगभग 13.21 लाख में उपलब्ध होंगी. जो आपको 3 वेरियंट ऑप्शन पर ऑफर की जा रही है. Elevate SUV कार में कलर आप्सन में आपको रेडियंट रेड मैटेलीक ,Platinum White Pearl,Lunar सिल्वर मैटेलीक और मीटरॉयड ग्रे मैटेलीक जैसे कई स्टाइलिश कलर मिल रहें है.

Leave a comment