best smartphones under 20000: धमाकेदार 5G फोन कम किमत में 2024?

best smartphones under 20000 : धमाकेदार 5G फोन कम किमत में?

पिछले दिनो कुछ धमाकेदार फोन लॉन्च हुऐ है, इन फोन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे के 20,000 के इस रेंज मे बहोत ही धमाकेदार फोन है ,वैसे तो मार्केट मे बहोत से फोन लौन्च हुए है पर पुरी रिसर्च करने के बाद हमने Top 3 SmartPhones Under 20,000 के बारे मे पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई है। आइये जानते है एक एक करके 20 हजार के आस पास के फ़ोन.

कम खर्च, ज़्यादा मज़ा! Top 3 Best Smartphones Under 20,000

  • 1.Realme 12+ 5G.
  • 2. POCO X6 5G.
  • 3. IQOO Z9 5G.

Realme 12+ 5G: फ़ोन का नया राजा, 5G का नया बादशाह!

इस फोन का डिस्प्ले 6.67 inch का FHD (Full HD Display) + OLED डिस्प्ले है इस बजट मे यह डिस्प्ले सबसे अच्छा माना जाता है ओर इस सेग्मेंट के डिस्प्ले मे विडीओ देखने का एक अलग लेवेल का एकस्पेरी अन्स देखने को मिलता है l 120 Hz रेफ्रेश रेट के साथ आता है अगर इस फोन की बात करे तो MediaTek Dimensity 7050 यह एक सुपर परफोरमन्स प्रोसेसर है ओर इसी के साथ 9 नेटवर्क बेंड दिये हुए है ल

यह फोन एक ऑलराउंडर फोन है इस फोन मे दो वेरिएन्ट है 8GB RAM +128 GB स्टोरेज ओर 8GB RAM +256 GB स्टोरेज ओर इस धाकड़ फोन का प्राईस 20,000 तक आप को मिल सकता है ,इसलिये हमने इस फोन को सबसे Top में रखा है ल अब आइये जानते है दूसरे नंबर पर कौन सा फ़ोन है।

यह भी पढ़े – Infinix Note 40 Pro 5G: दमदार, स्मार्ट, किफायती!

POCO X6: फ़ोन का नया राजा, 5G का नया बादशाह!

यह भी एक बजेट फ्रेंडली फोन है इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच का 1.5k रीझोलुशन डिस्प्ले है साथ ही 122Hz का फास्ट रेफ्रेशिंग रेट का अमोलेड डिस्प्ले दिया हुंवा है ओर साथ ही डिस्प्ले को बेहतर ओर मजबुत बनाने के लिए गोरिला ग्लास विक्ट्रस (Gorilla Glass Victus) का प्रोक्टेकशन दिया हुआ है इस फोन का डिस्प्ले बहोत ही जबरदस्त है।

परफोरमन्स की बात करे तो Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर दिया है यह भी एक अच्छा ओर सुपरफास्ट प्रोसेसर माना जाता है इस फोन का 5G नेटवर्क काफी अच्छा है इस फोन मे 10 5G नेटवर्क बॅन्ड स्पोट मिलता है l बेहतर पेर्फोर्मंस के लिये इस फोन मे धाकड़ RAM के साथ धाकड़ स्टोरेज भी दिया है 8GB RAM +256GB Storage दिया है l इस धाकड फोन का प्राईस 20,000 तक आप को मिल सकता है ,इसलिये हमने इस फोन को टॉप 2 मे रखा है। टॉप 3 आखिरी फ़ोन के बारे में जानते है।

IQOO Z9 5G: गेमिंग का नया राजा, 5G का नया बादशाह!

अगर आप बहोत ज्यादा गेमिंग करते हो तो यह फोन आप के लिए परफेक्ट है इस प्राईस रेंज मे शायद ही ऐसा स्मार्ट फोन मिल सकता है l
इस फोन का डिस्प्ले 6.67 FHD (फुल एचडी डिस्प्ले ) है ओर साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है इस फोन मे बहोत ही जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर आता है यह प्रोसेसर स्पेशीअल गेम्मींग के लिये जाना जाता है ओर इसी के साथ कंपनी ने नेटवर्क को बेहतर करने के लिये 8 5G नेटवर्क बेंड यूज़ किये है l

इस फोन मे 5000 mAh की लंबी दी गई है ओर उसी के साथ 44W वोट का चाजिंग सपोर्ट भी मिलता है , इस फोन मे 50MP का रिअल कैमरा ओर साथ ही 3 MP डेप्थ सेन्सर दिया हुआ है ओर साथ सेल्फी के लिये 16 MP फ्रंट कैमरा भी है। इसका बेस वेरिएन्ट 8GB RAM +128GB स्टोरेज के साथ आता है, इस फोन मे ओपेरेटिंग सिस्टम 14 के साथ आता है ओर स्टेरिओ स्पीकर के साथ आता है l

यह भी पढ़े – Honor X9b 5G: बजट फ्रेंडली 5G फोन, जो बदल देगा आपका गेम!

निष्कर्ष:

आज हमने 20,000 रुपये से कम कीमत वाले 3 बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बात की। POCO X6, Realme 12+ 5G, और IQOO Z9 5G सभी ही दमदार फीचर्स और 5G कनेक्टिविटी से लैस हैं। आप अगर एक अच्छे और 20 हजार के आस पास तो एक बार आप इन मोबाइल पर विचार कर सकते है।

FAQs

1. क्या इनमें से सभी फ़ोन 5G हैं?

बताए गए सभी 3 फोन – POCO X6, Realme 12+ 5G और IQOO Z9 5G – 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

2. गेमिंग के लिए कौन सा फोन सबसे अच्छा है?

फोनों में से, IQOO Z9 5G को गेमिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

3. कैमरे के लिए कौन सा फोन सबसे अच्छा है?

कैमरे की तुलना नहीं की गई है, लेकिन Realme 12+ 5G को उसके स्टाइलिश डिजाइन और अच्छे कैमरों के लिए हाइलाइट किया गया था।

4. इन फोनों में से कौन सा सबसे सस्ता है?

कीमतों पर सीधी चर्चा नहीं की गई थी, लेकिन सामान्य तौर पर POCO फोन सबसे किफायती माने जाते हैं।

5. कौन सा फोन लेना चाहिए?

यह आपकी जरूरतों और जरुरत पर निर्भर करता है।

  • कम बजट में 5G फोन चाहते हैं तो POCO X6 को चुन सकते हैं।
  • स्टाइलिश डिजाइन और अच्छे कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं तो Realme 12+ 5G को चुन सकते हैं।
  • गेमिंग के लिए शक्तिशाली फोन चाहते हैं तो IQOO Z9 5G को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़े – 15000 रुपये से कम में स्मार्टफोन? ये ज़रूर देखें!

1 thought on “best smartphones under 20000: धमाकेदार 5G फोन कम किमत में 2024?”

Leave a comment