देश की नंबर 1 गाड़ी बनी Maruti Suzuki Baleno सभी गाड़ी को छोड़ा पीछे, ऑफर में मात्र इतनी में ले जाओ घर

Maruti Suzuki Baleno Car:- नवंबर महीने में देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में कौन सी हैचबैक का सबसे ज्यादा दबदबा देखने को मिला उसकी लिस्ट जारी हो चुकी है। नवंबर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में टॉप पर मारुति कंपनी की मारुति बलेनो है ।इस गाड़ी की डिमांड काफी ज्यादा है। इस गाड़ी ने मारुति की अर्टिगा और पंच जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। मारुति कंपनी की स्विफ्ट और वेगनर गाड़ी भी इस बार काफी पीछे रह गई है। आईए जानते हैं कौन सी है टॉप टेन हैचबैक ।

टॉप 1 बनी Maruti Suzuki Baleno

मारुति कंपनी की Maruti Suzuki Baleno नंबर वन पोजीशन पर बनी हुई है। नवंबर में मारुति बलेनो की 16293 यूनिट की बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर मारुति कंपनी की मारुति स्विफ्ट गाड़ी है जिसने नवंबर में 14737 यूनिट की बिक्री की है ।मारुति कंपनी की मारुति वेगनर इस बार तीसरे नंबर पर है ।नवंबर में मारुति वेगनर की 13982 यूनिट की बिक्री हुई है ।वही मारुति अल्टो k10 गाड़ी नंबर 4 पोजीशन पर है ।इस गाड़ी की कुल 7467 यूनिट की बिक्री हुई है ।नंबर 5 पर हुंडई कंपनी की हुंडई ग्रैंड i10 गाड़ी है। नवंबर महीने में इस गाड़ी की कुल 567 यूनिट की बिक्री हुई है ।

कौन सी गाड़ी है नंबर 6 से 10 पोजीशन पर

टाटा टोयगो इस बार नंबर 6 पोजीशन पर बनी हुई है ,वही हुंडई i20 गाड़ी इस बार नंबर 7 पोजीशन पर है। टोयोटा ग्लैंजा गाड़ी नंबर 8 पोजीशन पर है। वही मारुति सिलेरियो गाड़ी 2379 यूनिट के बिक्री के साथ नंबर 9 पोजीशन पर है। इस बार नंबर 10 पोजीशन पर टाटा अल्ट्रोज गाड़ी है ।

क्या है Maruti Suzuki Baleno गाड़ी की खासियत

Maruti Suzuki Baleno गाड़ी इस बार नंबर वन पोजीशन पर बनी हुई है क्योंकि इस गाड़ी के अंदर काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के अंदर 1.2 लीटर 4 सिलेंडर K11N पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83bhp की पावर और 90nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी में सीएनजी इंजन भी दिया गया है जो 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन है जो 78bhp की पावर और 99nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ।Maruti Suzuki Baleno गाड़ी के अंदर 6 एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम चाइल्ड लोक रिवर्सिंग कैमरा जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जो इस गाड़ी को बेहद खास बनाते हैं।

Leave a comment