Maruti Top Selling Car:- भारतीय बाजार में गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।अभी कुछ समय पहले नवंबर की गाड़ियों की सेल लिस्ट सामने आई है ,जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में पहला नाम मारुति की बलेनो गाड़ी का है ।लंबे समय के बाद यह गाड़ी एक बार फिर से देश की नंबर वन कार बन गई है। हुंडई क्रेटा इस बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। दो महीने पहले नंबर वन पोजीशन पर मारुति कंपनी की मारुति अर्टिगा गाड़ी थी जो अब नंबर पांच पर पहुंच गई है ।वहीं टाटा कंपनी की टाटा नेक्शन गाड़ी नंबर चार पोजीशन पर आ गई है। आईए जानते हैं किस गाड़ी की कितनी यूनिट की हुई है बिक्री।
क्या है 2024 नवंबर का टॉप 10 गाड़ियों का आंकड़ा
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में नंबर वन गाड़ी पर मारुति कंपनी की मारुति बलेनो है ।नवंबर 2024 में Maruti बलेनो की कुल 16293 यूनिट की बिक्री हुई है। नवंबर 2023 में इस गाड़ी की 12961 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं इस बार नंबर दो पोजीशन पर हुंडई क्रेटा गाड़ी है जिसकी कुल 15452 यूनिट के बिक्री हुई है, वही 2023 में इस गाड़ी की 11814 यूनिट की बिक्री हुई थी ।टाटा पंच गाड़ी इस बार तीसरे नंबर पर है। नवंबर में इस गाड़ी की 15435 यूनिट की बिक्री हुई है वहीं पिछले साल नवंबर में इस गाड़ी की कुल 14383 यूनिट की बिक्री हुई थी।
4th 5th 6th नंबर पर है कौनसी गाड़ी
टाटा कंपनी की टाटा नेक्सन गाड़ी चौथे नंबर पर बनी हुई है। नवंबर में इस गाड़ी की 15329 यूनिट की बिक्री हुई है ।वहीं पिछले साल नवंबर में इस गाड़ी में 14916 यूनिट की बिक्री की थी। Maruti अर्टिगा गाड़ी पांचवें नंबर पर है ।इस गाड़ी की 15150 यूनिट की बिक्री हुई है ।वहीं पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 12857 यूनिट का था मारुति ब्रेजा गाड़ी नंबर 6 पर है।
यह भी पढ़े:- सिर्फ 2 मिनट में फोन पे App से घर बैठे बैठे मिलेगा लोन सिर्फ आधार कार्ड लाओ लोन ले जाओ
Maruti Top Selling Car देखे
इस गाड़ी की 14918 यूनिट की बिक्री हुई है ।पिछले साल यह आंकड़ा 13393 यूनिट का था ।वही Maruti की मारुति फ्रांस गाड़ी नंबर 7 पोजीशन पर है ।इस गाड़ी की 14882 यूनिट की बिक्री हुई है। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 9867 यूनिट का था। इसी तरह Maruti स्विफ्ट नंबर 8, मारुति वेगनर नंबर 9 और महिंद्रा स्कार्पियो नंबर 10 पर है। हर महीने यह आंकड़ा ऊपर नीचे होता है और हर बार टॉप टेन में गाड़ियों की पोजीशन बदलती रहती है।