Moto G15: इन दिनों मोटरोला कंपनी के स्मार्टफोन काफी पसंद किए जा रहें है. कंपनी के स्मार्टफोन ग्राहकों का दिल जीत रहे हैं इसीलिए इसकी बिक्री भी काफी बढ़ रही है. फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लेकर मार्केट में एंट्री कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटरोला अपने दो नए मोबाइल फोन के साथ मार्केट में आ रही है. अगर आपको भी मोटरोला के फोन पसंद है और आप अपने स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी है खबर आपके लिए ही है.
अपने दो नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है मोटोरोला
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला लगातार अपनी बजट और मिड- बजट रेंज में नए-नए फोन्स को शामिल कर रही है. अब 91 मोबाइल की नई रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि मोटोरोला दो नए जी- सीरीज़ फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. G सीरीज के ये दो फोन Moto G15 और Moto G05 होंने वाले है. इसके साथ ही Moto G15 और Moto G05 की ग्लोबल कीमत और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी डिटेल सामने आई है.
अगले महीने यूरोप में किए जाएंगे लॉन्च
टिपस्टर सुधांशु अंबोरे के अनुसार मोटो G05 के 4GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 140 (लगभग 12,732.75 रुपये) हो सकती है और 4GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 170 (लगभग 15,461.19 रुपये) बताई जा रही है. इस बीच, मोटो G15 को 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल में आने कीसंभावना है, जिसकी कीमत EUR 200 (लगभग 18,189.64 रुपये) है. दोनों मोटो फोन अगले महीने यूरोप में लॉन्च किये जायेंगे.
यह भी पढ़े:- कल लॉंच होगा Maruti Wagon R गाड़ी का धाँसू मॉडल मिलेंगे कई हाईटेक फीचर्स और कम कीमत
Moto G 14 को इस कीमत पर किया गया था लॉन्च
अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह मोबाइल फोन भारत में कब लॉन्च होंगे. यहां पर इन मोबाइलों की कीमत अलग हो सकती है. बता दें कि मोटो जी 14 को भारत में 9,999 रुपये (ELD 109.94) पर पेश किया गया था. मोटो जी 15 के बारे में और डिटेल्स भी देखी गई हैं जिसके बारे में हालिया गीकबेंच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है.
फोन में हो सकते हैं यह स्पेसिफिकेशन
Moto G15 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 340 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1311 स्कोर प्राप्त हुआ है. इस मॉडल में 4 जीबी रैम है और यह एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. फोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट आता है चिप माली-जी52 एमसी 2 जीपीयू के साथ उपलब्ध है. मोटो G14 में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया जाता है. इसमें एक ऑक्टा-कोर चिप मिलती है.